Ricky Ponting says Monkeygate was lowest point of my captaincy career | वनइंडिया हिंदी

2020-03-18 452

Australia's two-time world Cup-winning former skipper Ricky Ponting considers the 2008 'Monkeygate' scandal the lowest point of his captaincy stint as he feels he was not in control of what happened at that time.

ऑस्ट्रेलियाई टीम को दो बार वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग साल 2008 के मंकीगेट कांड को अपने कप्तानी करियर का सबसे खराब प्वाइंट करार दिया है। ये प्रकरण भारतीय टीम के सीनियर स्पिनर हरभसन सिंह और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एंड्रयू सायमंड्स के बीच सिडनी में हुए दूसरे टेस्ट के दौरान हुआ था, जिसमें हरभजन पर सायमंड्स पर नस्ली टिप्पणी करने के आरोप लगे थे।

#RickyPonting #Monkeygate #HarbhajanSingh